Very Funny Jokes

हाईस्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियां आपस में बातें कर रही थीं। पहली लड़की- ‘यार, मेरे पापा ने कहा है कि इस बार अगर परीक्षा में फेल हुई तो तेरी शादी कर दूंगा।’ दूसरी लड़की- ‘तो तुमने कितनी तैयारी की है?’ पहली लड़की- ‘बस, रिसेप्शन की ड्रेस लेनी …

पति 4 दिन से हैरान है : मेरी 2000 के नोटों वाली गड्डी नहीं मिल रही है उस पर लाल रंग का रबर बैंड चढ़ा था, आखिर सुन सुन कर पत्नी पक गई तो ग़ुस्से से बोली ये लो लाल रंग का रबर बैंड कब से मरे जा रहे हो रबर बैंड के लिए…. …

डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है? बब्लू- टीचर के लिए. डॉक्टर- पर क्यों? बब्लू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं.

दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो, जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं

लडका : मैं उस लडकी से शादी करुंगा, जो मेहनती हो, सादगी से रहती हो, घर को संवारकर रखती हो, आज्ञाकारी हो। प्रेमिका: मेरे घर आ जाना, ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है

पत्नी: उठो सुबह हो गई, पति: आंखें नही खुल रही है,ऐसा कुछ बोलो कि नींद गायब हो जाए, पत्नी: रात में जिस जानू से चैट कर रहे थे, वो मेरी दूसरी Id है, अब पति की 3 दिन से नींद गायब है…

पप्पू की दीवार घड़ी बंद हो गई। जब पप्पू ने घड़ी को खोल कर देखा, तो उसमें एक मच्छर मरा हुआ मिला। पप्पू बोला – अब समझ में आया, घड़ी चलेगी कैसे, इसका तो ड्राइवर ही मर गया है