100+ Happy Holi | Holi Wishes In Hindi | Happy Holi Wishes In Hindi

भारत में होली का पर्व बहोत ही पवन होता है।  होली का त्यौहार यानि गुलाल, पिचकारी, मिठाईया, रंगो, प्यार और खुशिओयो का त्यौहार।  इसमें सब लोग एक दूसरेको रंग लगते है ख़ुशी से शोर शराबा और नाच गण होता है होली के दिन एक अलग ही खुशियों भरा माहौल होता है तो चलिए में यहाँ आपके लिए अपने परिवारजनों, मित्रो अपने प्यार को होली के त्यौहार की शुभकामना देने के लिए कुछ शुभकामना संदेश लाया हु जिससे आप अपने प्रियजनों के दिल जित सकते हो

Holi Wishes In Hindi

Holi Wishes In Hindi

रंगों की बहार
पिचकारी की धार
गुलाल की बौछार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार”
 हैप्पी होली 

सूरज की किरणें
खुशियों की बहार
जिंदगी में मिले सबका प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार”
हैप्पी होली 

“सूरज की किरणें 
खुशियों की बहार 
जिंदगी में मिले सबका प्यार 
मुबारक हो आपको होली का त्योहार”  
हैप्पी होली 

“गुझिया की तरह हमेशा मीठी रहे आपकी बोली 
खुशियों से भरी रहे आपकी झोली 
आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से
हैप्पी होली

“आने वाला है रंगों का त्योहार 
गुलाल लेकर हो जाओ तैयार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार”  

“खुशियों से भरा आपका संसार हो 
जिंदगी में हमेशा प्यार और बहार हो 
आपके संसार में हर रंगों की भरमार हो 
मुबारक आपको होली का त्योहार हो”

“लाल रंग आप के गालो के लिए
काला रंग आप के बालो के लिए
नीला रंग आप के आँखों के लिए
पिला रंग आप के हाथो के लिए
गुलाबी रंग आप के सपनो के लिए
सफ़ेद रंग आप के मन के लिए
हरा रंग आप के जीवन के लिए
होली के इन सात रंगों के साथ
आपकी जिंदगी रंगीन हो”

Holi Wishes In Hindi

“रीत का पीला, नेह का नीला
हर्ष का हरा,लावण्य की लाली
प्रेम के जल में हमने मिला ली
उस रंग से मैं खुद को रंग दूँ
इसको रंग दूँ उसको रंग दूँ
होली की हार्दिक शुभकामनायें”

“होली आने वाली है रंगो से नहीं डरे
रंग बदलने वालों से डरें
हैप्पी होली इन एडंवास”

“फूलों ने खिलना छोड़ दिया
तारों ने चमकना छोड़ दिया
होली को बाकि हैं अभी कुछ दिन
फिर तुमने अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया”
हैप्पी होली

“हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है,
वो हम हैं जिसने सबसे पहले,
होली का रामराम भेजा।”

“ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए शुभकामनाओं का रंग,
हमने सबसे पहले भिजवाया है…”
हैप्पी होली

“खुदा करे कि इस बार होली ऐसी आए
बिछडा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए”
हैप्पी होली

“रंग उड़ाए पिचकारी
रंग से रंग जाये दुनिया सारी
होली का रंग आपके जीवन को रंग दे
ये शुभकामना है हमारी”

“होली त्यौहार है रंग और भांग का
हम सब यारों का
घर में आये मेहमानों का
गली में गली वालों का
मोहल्ले में मौहल्ले वालों का
देश में देशवालों का
बुरा ना मानो होली है”

“दिलों को मिलाने का मौसम है
दूरियां मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है
रंगों में डूब जाने का मौसम है
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार”

 

“हर खुशी आपके पास रहे
हर खुशी आपके साथ रहे
रंग भरे इस त्योहार की तरह 
ज़िंदगी भी आपकी रंगीन रहे

“ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,
सबसे पहले भिजवाया है!”

“प्यार के रंगों से रंगीन हो जाए दुनिया सारी 
स्नेह के रंगों से भर दो पिचकारी 
आने वाला है रंगों का त्योहार 
अभी से कर लो तैयारी” 
हैप्पी होली – 2023 

“होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुतबहुत रंगों भरी उमंगों भरी शुभकामनाएं।”

“आज की होली में आपके सब दुख दर्द जल जाए,
और कल की रंग पंचमी के सारे रंग
आपके जीवन को खुशियां में भर जाए।”

“राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंग भरी होली।”

“रंगों की वर्षा गुलाल की फुहार,
सूरज की किरणों खुशियों की बौछार,
चंदन की खुशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।”

“ऐसे मनाना होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यह मौका अपनों को गले लगाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।”

“सभी रंगों का राज है होली,
मन का उल्लास है होली,
जीवन में खुशियां भर देती है,
बस इसीलिए खास है होली।”

“गुलाल का रंग गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणों खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार।”

“सपनों की दुनिया और अपनों का प्यार,
गालों पर गुलाल और पानी की बौछार,
सुख समृद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार”

“हमेशा मीठी रहे आप की बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सब को मेरी तरफ से हैप्पी होली।”

Holi Wishes In Hindi

“चांद की चांदनी, अपनों का प्यार 
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार 
मुबारक हो आपको होली का त्योहार

“रंगों की वर्षा 
गुलाल की बौछार 
गुझिया की मिठास 
अपनों का प्यार 
मुबारक हो होली का त्योहार

“अपनों का सदा साथ रहे,
हर खुशी आपके पास रहे,
होली के इस पावन पर्व पर आपको जीवन में उल्लास रहे,”

“होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो,
गुजिया की मिठास हो एक बात खास हो,
सबके दिल में प्यार हो यही अपना त्यौहार हो।”

“वसंत ऋतु की बाहर,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।”

“रिश्तों में भर जाए प्यार की मिठास,
ख़ुशियों से भर जाए आपकी झोली,
इस तरह की हो इस बार की होली।”

“लाल गुलाबी रंग है झूम,
रहा संसार सूरज की किरण खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।”

“खुशियों की महक रंगों की बहार,
होली का त्यौहार आने को तैयार,
थोड़ी सी मस्ती थोड़ा सा प्यार,
रंगों से भरा रहे आपका संसार।”

“भीगा के तुझे पानी में, तेरे साथ भीग जाना है।
होकर रंगों से रंगीन आज,
अपने गालों से रंग तेरे गालों पर लगाना है

Holi Wishes In Hindi

गुझिया की महक आने से पहले, रंगों में रंगने से पहले, होली के नशे मैं होने से पहले, किसी और के कहने से पहले, हम आपसे कहते है, हैप्पी होली सबसे पहले।

दिलो मे प्यार बरकरार रखना, पावन होली के शुभ अवसर पर गिले शिकवो को हमेशा के लिये दूर कर देना। रंगो की खुबसुरती बिखेरने आया है ये खुशियो भरा त्यौहार, मुबारक हो आपको होली और अपनो की तरफ से मिले ढेर सारा प्यार

इससे पहले की होली की शाम हो जाए, बधाईंयो का सिलसिला आम हो जाए.. और सारा नेटवर्क जाम हो जाएक्यों ना एडवांस में होली की रामराम हो जाए।

“खाले गुजिया और पीले थोड़ी ठंडाई; सुंदर लगे तू रंगों में नहाई; मेरे संग भी खेल ले होली; और बन जा मेरी लुगाई! हैप्पी होली मुबारक हो!”

साधे रंग को गलती से आप ना कोरा समझो, इसी में समाये इन्द्रधनुषी सातों रंग, जो दिखे आपको जिंदगी सादगी भरी किसी की, तो आप यूँ समझो सतरंगी है दुनिया उसकी, होली आयी सतरंगी रंगों की बौछार लायी, ढेर सारी मिठाई और मीठामीठा प्यार लायी।” 

मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार, वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार, राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।” “Happy Holi”

राधा के रंग और कान्हा की पिचकारी, प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ये रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली, मुबारक हो आपको रंग भरी होली” “Happy Holi”.

आज की होली में आपके सब दुःख दर्द जल जाएँ, और कल की रंगपंचमी के सारे रंग आपके जीवन को खुशियों से भर जाएँ….” “Happy Holi”

रंगों से भी रंगीन जिन्दगी हमारी रंगीली रहे ये बंदगी है हमारी कभी ना बिगड़े ये प्यार की रंगोली मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली होली की हार्दिक शुभकामनाए।

पावन होली की अग्नी मे हो सबके घमंड और नकारात्मकता का दहन, जागृत हो जाये  मस्तिष्क मे शुभ विचार और कर्म मे उनका आचरण।बढ जाये एक दुसरे के प्रती स्नेह और प्यार, रंगो के त्यौहार होली पर सबको हमारी ओर से यही शुभ कामना भरा उपहार।” 

बुरा ना मानो होली है, इसीलिये भिगी कमीज और चोली है। मस्ती मे झूम कर आज हर साजन संग सजनी डोली है, खुशियो से रंग उडाती हुई हर गली मे मतवालो की टोली है।” 

Holi Wishes In Hindi

“फूलो ने खिलना छोड़ दिया,
तारो ने चमकना छोड़ दिया,
होली मे बाकी है अभी दिन,
फिर आपने अभी से क्यूँ नहाना छोड़ दिया ?”

“दिल की ज्योति, आँखों का मोती,
ताले की चाबी, मैं हु तेरी भाबी,
विशिंग यू आल अ वेरी”
हैप्पी होली

“आओ मनाये छोटीछोटी खुशियाँ,
तभी हँसेगी साथ हमारे दुनियाँ|
रंगों के साथ बिखेरो ढेरो खुशियाँ,
तभी झूमेगी साथ हमारे दुनियाँ”

“लाल हो या पीला
हरा हो या नीला
सूखा हो या गिला
एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला
आप सभी को हैप्पी होली”

“ये जो रंगों का त्यौहार है
इस दिन ना हुए लाल पीले तो ज़िन्दगी बेकार है
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना
जितना पक्का तू मेरा यार है”

“होली.. होली होती है दीवाली मत समझना,
हम तुम्हारे घर आये तो हमे मवाली मत समझना”

“निकल पड़ी मदमस्त ये टोली
सबकी जुबान पे एक ही बोली
फिर सजेगी रंगों की महफ़िल
प्यार की धारा बनेगी होली”

“ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग,
सबसे पहले भिजवाया है,”

“नीला रंग एक गीत का है, पीला रंग संगीत,
हरा रंग नृत्य का है, लाल रंग है प्रीत,
सफेद रंग है दोस्ती और गुलाबी रंग है जीत।
काश ये सारे रंग आपके जीवन को और रंगीन कर दें।
हैप्पी होली।”

“जीवन में खुशी लाए रंगों का महासागर,
प्यार की हो भाषा, छोड़ें नफरत की डगर।
आपको और आपके परिवार को होली की शुभकामनाएं।”

Holi Wishes In Hindi

सूरज की पहली किरण में सात रंग हो, बागों में फूलों की खुशबु हो, आप जब भी खोले अपनी पलके, आपके चेहरे पर होली का रंग हो…” “Happy Holi”

रंगों से दुनिया की पहचान है, रंगों के बिना दुनिया वीरान है, रंगों से दुनिया जिंदा है, इन होली के रंगों में बहूत जान है।

रंगों की ना होती कोई जात, वो तो लाते बस खुशियों की सौगात, हाथ से हाथ मिलते चलो होली है होली रंग लगाते चलो।” “Wish you All A Very Happy Holi”

पूरनमाशी का चाँद, चाँद से उसकी चांदनी बोली, खुशिओं से भरे सबकी झोली, मुबारक हो आपको प्यारी होली।

मोहब्बत का रंग, पिचकारी की पुचार, सूरज की किरने, खुशियों की बहांर, चाँद की चांदनी, अपनो का प्यार, मुबारक हो आपकोहोलीका त्यौहार।

तुम मानो या ना मानो हमको है प्यार हम प्यार का इन शब्दों में करते है इंतजार मक्की की रोटी नींबू आचार सूरज की किरने खुशियों की बहार चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।

हर्ष का हरा, लावण्य की लाली प्रेम के जल में हमने मिला ली उस रंग से मैं खुद को रंग दूँ प्रियजनहोली की हार्दिक शुभकामनायें।

सोचा किसी अपने से बात करे अपने किसी खास को याद करे किया जो फैसलाहोलीकी शुभकामनाये देने का दिल ने कहा क्यूँ आपसे ही शुरुवात करे।” “Happy Holi”

पल पल से बनता है एहसास, एहसास से बनता है विश्वास, विश्वास से बनते है रिश्ते, और रिश्ते से बनता है कोई खास।” “Happy Holi”

इस बार होली ऐसी मनाऊंगा, खुद को करके कला पिला, तेरी गली पहुचं जाऊंगातू सोचती रह जाएगी, और तेरे बाप के सामने तुझे रंग लगा जाऊंगा।” “Happy Holi”

इस होली में तेरे गालों पे गुलाल लगाना है, तुझे सुनहरे रंगों से भिगोना है, तुझे अपनी बाहों में उठा के, मेरे होठो को तेरे होठों से मिलाना है…” “Happy Holi”

“इस होली पर आप रंगो के साथ
अपने प्यार का रंग भी बिखेरिये।
आपको ये दुनिया ओर भी रंगीन और खूबसूरत नजर आएगी।
होली की हार्दिक शुभकामनाये”

“ईश्वर आपके जीवन को
ख़ुशी के रंग से,
दोस्ती के रंग से,
प्यार के रंग से,
और अन्य सभी रंगो से रंग दे।
होली की शुभकामनाये ।”

“प्यार के रंग से भरो पिचकारी, स्नेह के रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने कोई जात, ना कोई बोली
आपको मुबारक हो अपनी की होली”

“शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते,
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
और हम वो हैं जोहैप्पी होलीकहने के लिए,
होली का इंतज़ार नहीं करते!”

“कदम कदम पर खुशिया रहे
गम से कभी ना हो सामना
जिंदगी में हर ख़ुशी नसीब हो
मेरी तरफ से होली की शुभकामना”

“होली केवल मिठाइयों और रंगो का त्यौहार नहीं हैं
यह हमें राधाकृष्णा के दिव्य और शाश्वत प्रेम की याद दिलाता हैं
होली की शुभकामनाये”

“हम आपके दिल में रहते हैं
इसलिए आपकी खबर रखते हैं
कोई हमसे पहले विश ना करदे आपको इसलिए
एक दिन पहले आपको हैप्पी होली विश करते हैं”

“रंग बरसे, बहार बरसे,
आपके जीवन में खुशियां के फूहार बरसे!
होली मुबारक!”

“खुशियों से हो ना कोई दुरी
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी
रंगो से भरे इस मौसम में
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी”
हैप्पी होली

“गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार”

“दिलों को मिलाने का मौसम है
दूरियां मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है
रंगों में डूब जाने का मौसम है
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार”

“होली त्यौहार है रंग और भांग का
हम सब यारों का
घर में आये मेहमानों का
गली में गली वालों का
मोहल्ले में मौहल्ले वालों का
देश में देशवालों का
बुरा ना मानो होली है”

“होली के खूबसूरत रंगों की तरह
आपको और आपके पूरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों और भरी उमंगो भरी शुभकामनायें”
हैप्पी होली

“भीनीभीनी सी रंगों कि खूशबू
भीनीभीनी महक का है ये त्यौहार
प्यारा सा लगता है ये त्यौहार
न्यारा सा लगता है ये त्यौहार”

“लालताकत
हरासमृद्धि
नारंगीजोश
गुलाबीप्यार
नीलावफादारी
सुनहराअमीरी
आपको एक रंगीन और जोशीली होली मुबारक!”

“रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा
खुशियाँ बरसे तुम्हारे अंगना
इन्द्रघनुष सी खुशियाँ आये
आओ मिलकर होली मनाये”

“रंगों की ना होती कोई जात
वो तो लाते बस खुशियों की सौगात
हाथ से हाथ मिलाते चलो
होली है होली रंग लगाते चलो”

“ये जो रंगों का त्यौहार है
इस दिन ना हुए लाल पीले तो ज़िन्दगी बेकार है
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना
जितना पक्का तू मेरा यार है”

“रंगबिरंगी होली है,आयी रंगों भरी होली है
रंग ना हो तो बेरंग सी जिंदगी, रंग बिना नीरस सी जिंदगी
सारे रंग आसमान में मिलकर ठिठोली करते हैं
मानो आज के दिन ही एक साथ सारे रंग मिलते हैं”

“होली है और धूम मची है
भांग की खुमारी छाई है
तन में मस्ती, मन में मस्ती
फागुन की मस्ती सब ओर छायी है”

“जो पूरी सर्दी नहीं नहाये
हो रही उनको नहलाने की तैयारी
बाहर नहीं तुम आये तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी”

“चलो होली मनायें,चलो एकदूसरे को रंग लगायें
रंग ना हो तो जीवन फीका सा लगता है
चलो रंगो वाला त्यौहार मनायें”

“होलिका दहन के साथ बीते पूरे वर्ष की सारी कड़वी यादों
अनुभवों और दु:खों को जलाकर आने वाले समय में प्रेम
उल्लास, आनंद, उमंग और भाईचारे के साथ जीवन व्यतीत करें
होली की हार्दिक शुभकामनायें”

“होली के खूबसूरत रंगों की तरह
आपको और आपके पूरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुतबहुत
रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनायें”

“होली का गुलाल हो, रंगों की बहार हो
गुझिया की मिठास हो एक बात ख़ास हो
सबके दिल में प्यार हो यही अपना त्यौहार हो
होली की हार्दिक शुभकामनाएं”

“|===(,’,’,’,’,’,’,>~~ ये लो
होली का गिफ्ट – “पिचकारी
अब मम्मी को तंग मत करना
ओके..हैप्पी होली”

“सभी रंगों का रास है होली, मन का उल्लास है होली जीवन में खुशियां भर देती है, बस इसीलिए तो खास है होली।” हैप्पी होली!

“हमेशा मीठी रहे आपकी बोली, खुशियों से भर जाए आपकी झोली, आप सबको मेरी तरह से हैप्पी होली!”

“ये रंगो का त्यौहार आया है साथ अपने खुशियाँ लाया है हमसे पहले कोई रंग न दे आपको इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग सबसे पहले भिजवाया है हैप्पी होली!”

“राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ये रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली मुबारक हो आपको रंग भारी होली!”

“मिठाइयों का हो ओवर फ्लो,
मस्ती हो कभी ना लो,
रंग और गुलाल का सुरूर छाया रहे,
पॉकेट में भरी माया रहे,
गुड लक की हो बौछार,
आया होली का त्यौहार।”

“पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार।”

 

If You Want To Instagram And Facebook Profile Stylish Than Click Below Link..

 

4 thoughts on “100+ Happy Holi | Holi Wishes In Hindi | Happy Holi Wishes In Hindi”

Leave a Comment