जेठालाल का असली नाम दिलीप जोशी है। एक भारतीय टेलीविजन एवं फ़िल्म अभिनेता हैं।
दिलीप जोशी का जन्म 26 मई, 1968 को पोरबंदर के गोसा गांव के एक गुजराती ब्राह्मण परिवार में हुआ है।
दिलीप जोशी ने B.Com की डिग्री मुंबई के एनएम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से हासिल की।बी.कॉम करते समय, उन्हें दो बार INT (इंडियन नेशनल थिएटर) सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
By Agatha Android
January 16, 2020
दिलीप जोशी क करियर की शरुआत 1989 में फिल्म मैने प्यार किया में रामू का किरदार निभाकर की थी
दिलीप जोशी ने कई सरे गुजरती नाटक भी किये है। बापू तमे धमाल करि जैसे गुजरती नाटक
2008 में उन्होंने फेमस टीवी सीरियल तारक महेता का उल्टा चस्मा में काम करना शुरू हुआ और वहासे दिलीप जोशी जेठालाल के कैरेक्टर के रूप में फेमस हो गए ये सीरियल आज भी चल रही है2023
दिलीप जोशी जी की वाइफ का नाम Jaymala Joshi है। उनकी बेटि का नाम Niyati Joshi है। उनके बेटे का नाम Ritwik Joshi है।
दिलीप जोशीजी की सीरियल तारक महेताका उल्टा चश्मा अभी भी चल रही है और लोगो के दिलो पे राज कर रही है